

Discover more from It All Burned and Was Light
कमरे की खिड़की से निकल कर
मेरी ऑंखें रह रह के
आसमान की तरफ चली जाती हैं
बादलो से ढका सलेटी सा आसमान
बोझिल तो है
लेकिन बरसा नहीं
एक आवाज़ कहती है -
बरस भी गया तो क्या?
क्या हो जाएगा बरस जाने से ?
कितनी बारिशें तो बीत गयी
हर बारिश में कई बार चौखट पर से हाथ पसारे
कुछ बूँदें हथेली पे महसूस की,
जैसे कोई नया अहसास पाने
की तमन्ना हो
जैसे बूंदों में डूब जाने का मन हो
जैसे बूंदों के साथ बह जाने का मन हो
बूँद हो जाने का मन हो
मन मन
मन
लेकिन बूंदो में कोई डूबता है?
न मैं बूँद होने वाला हूँ
न मैं बूंदों में डूबने वाला हूँ
बस अपनी गीली हथेली में
नए पानी की सिहरन को समेटना
उस छुवन को महसूस करना
बस इतना…
शायद काफी हो?
और शायद नहीं भी
इतने से कुछ बदल नहीं जाता
खालीपन नहीं जाता
लेकिन अगर वो बारिश की बूँदें भी हथेली पर न गिरे तो?
मैं सोचना नहीं चाहता
उतनी सी सिहरन की तलाश साल भर
खिड़कियों के पीछे जाने कितनों को ज़िंदा रखती है।